पाइप से टेबल लैम्प बनाना

पाइप से टेबल लैम्प बनाना
आवश्यक सामग्री
1. वर्गाकार डब्बा
2. बोतल के ऊपर का भाग.
3. 20 से. मी. बडा़ पाइप
10 से. मी. छोटा पाइप
4.1 वोल्ट का LED लाइट
5. 9 वाट की बैटरी
6.ऑन ऑफ स्विच बटन
बनाने की विधि: सर्वप्रथम वर्गाकार डब्बा लिया जिसको बीच से गोलाकार काट लेते हैं व स्विच बटन के आकार का बाजू मे काट लेते हैं फिर बोतल के ऊपरी भाग को काट लिया जाता हैं व कार्ड बोर्ड को गोलाकार काट कर उसमें सिल्वर पेपर से चिपका दिया जाता है व  LED
लाइट को उसमें चिपका दिया जाता है उस LED लाइट को तारो से जोडकर पाइप द्वारा अन्दर से नीचे की ओर निकाल लेते हैं लाइट की एक तार को ऑन ऑफ स्विच मे जोडकर पुनः ऑन ऑफ स्विच बटन के ऐक सिरे से एक तार निकाल कर व एक तार LED लाइट से आये हुए तार को अंत में दोनों तारो को बैटरी से जोड़ दिया जाता है इसप्रकार हमारा टेबल लैम्प बनकर तैयार हो गया|
   

https://youtu.be/3nUD4owmQQc

Popular posts from this blog

ग्राम नवापारा बारगरी